बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दो EPIC नंबर और चुनाव धांधली के आरोपों पर एक दूसरे में निशाना साध रहे है पक्ष-विपक्ष

- संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व को खत्म करना चाहते हैं
- बिहार डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पास दो EPIC नंबर
- चुनाव आयोग की SIR की पूरी प्रक्रिया ही फर्जीवाड़ा है
- चुनाव आयोग को राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आ रहे है, राजनैतिक दलों के नेता एक दूसरे पर खुब तंज कस रहे है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "जब आज से 4 दिन पहले हम बोल रहे थे कि आपके(तेजस्वी यादव) पास 2 EPIC नंबर है तो आप लीपापोती कर रहे थे। अगर आज ऐसा कोई विषय आया है तो चुनाव आयोग इसको देखेगा। विपक्ष यही चीजें बार-बार उठाता है। राहुल गांधी ने 2 दिन पहले पूरा एक कार्यक्रम कर दिया कर्नाटक के लिए। आप शिकायत भी करते हैं और जब उसको ठीक करने की प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है तो आप उस पर भी सवाल उठाते हैं। हकीकत ये है कि ये लोग संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व को खत्म करना चाहते हैं।
इसस पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो EPIC नंबर हैं। वो भी दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का- एक में उम्र 57 साल है, और दूसरे में उम्र 60 साल है। चुनाव आयोग के एप्लीकेशन पर ये ऑनलाइन भी है,तो अब इसमें कौन फर्जीवाड़ा कर रहा है? लोगों को ये पता होना चाहिए। सिर्फ दो ही चीज़ें हो सकती हैं: या तो चुनाव आयोग की SIR की पूरी प्रक्रिया ही फर्जीवाड़ा है या बिहार के उपमुख्यमंत्री फर्जीवाड़ा हैं।
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा पूरी दुनिया देख रही है कि चुनाव आयोग ने भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। जिस तरह से चुनाव आयोग विपक्षी नेताओं को धमकाने की कोशिश कर रहा है, वह शर्मनाक है। चुनाव आयोग को राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए
Created On :   10 Aug 2025 5:16 PM IST