S Jaishankar China Visit: 'भारत की विदेश नीति को बर्बाद करने के लिए सर्कस चला रहे', शी जिनपिंग के साथ बैठक को लेकर एस जयशंकर पर भड़के राहुल गांधी

- विदेश मंत्री एस जयशंकर नेचीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की
- एस जयंशकर ने सोशल मीडिया पर शेयर की मुलाकात की तस्वीर
- राहुल गांधी ने कसा तंज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक। इसे लेकर अब देश सियासत गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी इसे लेकर विदेश मंत्री और मोदी सरकार पर हमलावर है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिनपिंग के साथ मुलाकात को लेकर एस जयशंकर पर निशाना साधते कहा कि वह भारत की विदेश नीति को खत्म करने के लिए सर्कस चला रहे हैं।
कांग्रेस सांसद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मुझे लगता है कि चीनी विदेश मंत्री आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन-भारत संबंधों में हालिया घटनाक्रमों से अवगत कराएंगे। विदेश मंत्री अब भारत की विदेश नीति को बर्बाद करने के उद्देश्य से एक बड़ा सर्कस चला रहे हैं।"
चीन ने दिया था पाकिस्तान का साथ
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी एस. जयशंकर पर तंज कसा। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने आर्मी के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा चीन ने पाकिस्तान को एक लाइव लैब की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि चीन ने भारतीय सैन्य अभियानों की वास्तविक समय की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दी।
जयराम रमेश ने कहा, "शायद हमें विदेश मंत्री को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली मुलाकात के बाद द्विपक्षीय संबंधों में हुए हालिया घटनाक्रमों की याद दिलानी चाहिए। चीन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को पूरा समर्थन दिया था।
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जिनपिंग के साथ हुई मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने कहा, 'बीजिंग में SCO के विदेश मंत्रियों के साथ मैंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। उन्हें भारत-चीन के बीच रिश्तों में हुई प्रगति के बारे में बताया।'
Created On :   15 July 2025 9:36 PM IST