S Jaishankar China Visit: गलवान झड़प के बाद पहली बार बीजिंग पहुंचे एस जयशंकर, जानें किन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा?

गलवान झड़प के बाद पहली बार बीजिंग पहुंचे एस जयशंकर, जानें किन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा?
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर हैं चीनी यात्रा पर
  • बीते 5 सालों में पहली बार पहुंचे बीजिंग
  • कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर बोले एस जयशंकर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एसजयशंकर शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए चीन दौरे पर हैं। चीन दौरे पर सोमवार को विदेश मंत्री ने चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से बीजिंग में मुलाकात की है। बता दें, बीते 5 सालों में ये एस जयशंकर की पहली यात्रा है। साल 2020 में हुए गलवान घाटी में हुए संघर्ष के चलते जो रिश्ते खराब हुए थे उनको सुधारने का भी ये एक मौका है। इस मायने से भी ये यात्रा बहुत ही ज्यादा अहम मानी जा रही है। एस जयशंकर ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।

कैलाश मानसरोव यात्रा फिर से शुरू

कैलाश मानसरोवर यात्रा छह साल के बाद वापस से शुरू हुई है। ये यात्रा साल 1981 से चल रही थी लेकिन कोरोना काल और फिर गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद से ही ये यात्रा रुक गई थी। लेकिन अब भारत और चीन के संबंध फिर से सुधरते हुए नजर आ रहे हैं और यात्रा फिर से शुरू हो गई है। जून से लेकर अगस्त के बीच करीब 750 श्रद्धालु तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर सकते हैं। कैलाश मानसरोवर यात्रा हिंदुओं, जैनियों और बौद्ध धर्म के लिए लोगों के लिए बहुत ही अहम महत्व रखती है।

कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर क्या बोले एस जयशंकर?

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बीजिंग में चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा, "हमने अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाई है। कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली की भी भारत में व्यापक रूप से सराहना की जा रही है। हमारे संबंधों के निरंतर सामान्यीकरण से पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।"

दोनों देशों के विचार अहम

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि, 'जब हमारी मुलाकात हो रही है तो उस वक्त वैश्विक हालात बेहद जटिल बने हुए हैं। बतौर पड़ोसी देश और बड़ी अर्थव्यवस्थाएं होने के नाते हमारे बीच विचारों का आदान-प्रदान बेहद अहम है।'

Created On :   14 July 2025 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story