रेसिपी: घर पर कुछ अच्छा खाने का मन हो रहा है, तो बनाएं ये शानदार वेज नूडल्स, खाकर आ जाएगा आनंद, यहां देखें पूरी रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर पर बैठे-बैठे अक्सर कुछ ना कुछ अच्छा खाने की क्रेविंग होती रहती है। अगर आपका भी मन है कि कुछ टेस्टी बनाएं, जिसमें ज्यादा मेहनत भी ना लगे तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए वेज नूडल्स बनाने की खास रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप आराम से मार्केट जैसा वेज नूडल्स घर पर ही बना पाएंगे। तो चलिए वेज नूडल्स बनाने की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े -अगर एक ही तरह का स्नैक खाकर बोर हो गए हैं, तो इस कोन चाट की रेसिपी को बनाएं, खाकर आ जाएगा मजा
वेज नूडल्स बनाने के लिए खास सामग्री
तेल – 2 tbsp
अदरक कटा हुआ – 1 tsp
लहसुन कटा हुआ – 1 tsp
प्याज कटा हुआ – ½ कप
पत्ता गोभी कटी हुई – 1 कप
गाजर जुलिएन – ½ कप
मिर्च कटी हुई – 1 कप
नूडल्स उबले हुए – 2 कप
लाइट सोया सॉस – 2 tbsp
डार्क सोया सॉस – 1 tbsp
ग्रीन चिली सॉस – 1 tsp
विनेगर – 1 tbsp
काली मिर्च पाउडर – ½ tsp
नमक – स्वादानुसार
स्प्रिंग अनियन (कटा हुआ) – एक मुट्ठी
यह भी पढ़े -मकर संक्रांति पर घर पर ही बनाना है कुछ शानदार, तो बनाएं मार्केट जैसी गुड़ की गजक, यहां देखें आसान रेसिपी
वीडियो क्रेडिट- Kunal Kapur
Created On :   16 Jan 2026 6:31 PM IST












