रेसिपी: हर दिन एक तरह के नाश्ते से हो गए हैं बोर तो, बनाएं सभी को पसंद आने वाले क्रिस्पी पनीर पकोड़े
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी हर दिन शाम के नाश्ते में चाय और बिस्किट खाते-खाते बोर हो गए हैं? अगर हां तो हम आपके लिए एक चटपटी डिश बनाने की सिंपल रेसिपी लेकर आए हैं। सबसे बेहतरीन बात ये है कि आपको ज्यादा समय भी नहीं देना पड़ेगा और कुछ ही देर में पनीर के क्रिस्पी पकोड़े बन कर तैयार भी हो जाएंगे। वहीं, स्वाद की बात ही मत करिए, एक बाइट लेते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठेगा। तो चलिए जानते हैं शाम का परफेक्ट नाश्ता बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?
यह भी पढ़े -घर पर कुछ अच्छा खाने का मन हो रहा है, तो बनाएं ये शानदार वेज नूडल्स, खाकर आ जाएगा आनंद, यहां देखें पूरी रेसिपी
पनीर पकोड़ा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
पनीर - 250 ग्राम/15-16 टुकड़े
अदरक
लहसुन
हरी मिर्च
भुना जीरा पाउडर
गरम मसाला
नमक- स्वादानुसार
सूखे धनिया के पत्ते
कसूरी मेथी
सरसों का तेल - 1 बड़ा चम्मच
नींबू का रस
काली मिर्च
टमाटर केचप
यह भी पढ़े -बनारसी चूड़ा मटर खाने की है इच्छा? यहां देखें खास रेसिपी, एक बार बना लिया तो हर बार यही खाने का होगा मन
बैटर बनाने के लिए जरूरी सामग्री
मैदा - 2-3 बड़े चम्मच
कॉर्नफ्लोर - 2-3 बड़े चम्मच
काली मिर्च
नमक
पानी
ब्रेड क्रम्ब्स
तेल
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   17 Jan 2026 1:23 PM IST












