रेसिपी: घर पर बनाएं साउथ इंडियन रवा आप्पे की लाजवाब रेसिपी, जानिए इसे बनाने की आसान विधि

  • वीकेंड पर बनाए रवा आप्पे की टेस्टी रेसिपी
  • जानिए इसे बनाने की आसान विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आप सभी ने मसाला डोसा और इडली जैसी कई टेस्टी डिश को रेस्टोरेंट्स या घर पर जरूर खाया होगा। हालांकि, ये साउथ इंडियन डिश काफी आम हो चुकी हैं। आमतौर पर लोक इन्हें हर समय नहीं बना पाते हैं। क्योंकि इसे बनाने के लिए काफी वक्त लग जाता है। घर में वीकेंड्स के समय पर ही हम डोसा और इडली का लुत्फ उठा पाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए साउथ इंडियन फूड की ऐसी यूनिक डिश के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे बनाने में आपको ज्यादा मश्कत भी नहीं करनी पड़ेगी और जल्दी से कूक भी हो जाएगी। इस डिश का नाम है रवा आप्पे। जिसका टेस्ट काफी लाजवाब है। इस टेस्पी रेसिपी को सुबह के नाश्ते या शाम में टी टाइम के समय पर आप जरूर बना सकते हैं। आप आज यानी संडे के दिन इस आसान डिश को घर बैठे बना सकते हैं। आइए जानते हैं रवा आप्पे को बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री -

सूजी (सूजी/रवा) -1 कप

दही/दही - 1/2 कप

हरी मिर्च

गाजर

प्याज

शिमला मिर्च

बेकिंग सोडा -1/4 छोटा चम्मच

तेल

धनिया

वीडियो क्रेडिट - Manju's Kitchen




Created On :   17 Feb 2024 11:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story