Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप खेलने के लिए भारत आएगी पाकिस्तान टीम, खेल मंत्रालय बोला - 'हम किसी को आने से नहीं रोकेंगे'

- भारत में होगा हॉकी एशिया कप का आयोजन
- पाकिस्तान हो सकता है शामिल
- खेल मंत्रालय की तरफ से मिली हरी झंडी!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है लेकिन इस बाद भी पाकिस्तान की हॉकी टीम को भारत में होने वाले एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने से नहीं रोका जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई को खेल मंत्रालय से जुड़े सूत्र ने बताया कि हम किसी भी टीम को भारत आने से नहीं रोकेंगे।
दिया ये तर्क
मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, 'इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में टीमें तनाव के बावजूद हिस्सा लेती हैं। रूस और यूक्रेन युद्ध के बावजूद टूर्नामेंट खेल रहे हैं। हॉकी एशिया कप 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार के राजगीर में खेला जाएगा।' वहीं क्रिकेट एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच पर अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई ने अब तक इस बारे में सरकार से बात नहीं की है। जैसे ही बोर्ड की ओर से बातचीत होगी, टीम इंडिया के एशिया कप में हिस्सा लेने पर फैसला लेंगे।'
वहीं, पाकिस्तान के हॉकी बोर्ड की तरफ से अभी तक टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन वह टूर्नामेंट से अलग भी नहीं हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान हॉकी टीम दोनों प्रतियोगिता खेलने भारत आएगी।
'हम सरकार का फैसला मानेंगे' - हॉकी इंडिया
इससे पहले हॉकी इंडिया की तरफ से कहा गया था कि पाकिस्तानी टीम का टूर्नामेंट में हिसा लेने भारत सरकार के फैसले पर निर्भर करता है। बोर्ड के सचिव भोलानाथ सिंह ने कहा था, 'पाकिस्तान टीम एशिया कप के लिए आएगी या नहीं, इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पहलगाम में आतंकी हमला और भारत का ऑपरेशन सिंदूर पिछले महीने ही हुआ। ऐसे में इस वक्त कुछ भी कह पाना मुश्किल है।' उन्होंने आगे कहा था, 'हम शांति कायम होने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार के जो भी निर्देश होंगे, हम उनका पालन करेंगे।'
वहीं, हॉकी इंडिया के एक अन्य अधिकारी ने कहा था, 'अगर सरकार ने पाकिस्तान को एंट्री देने से मना किया तो उनके बिना टूर्नामेंट कराया जाएगा। सबकुछ सरकार के फैसले पर निर्भर है।'
Created On :   3 July 2025 7:37 PM IST