- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Hockey Mizoram gets the Best HI Member Award for 2019-20 (Lead-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: हॉकी मिजोरम को मिला 2019-20 का श्रेष्ठ एचआई सदस्य का पुरस्कार

हाईलाइट
- हॉकी मिजोरम को मिला 2019-20 का श्रेष्ठ एचआई सदस्य का पुरस्कार (लीड-1)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हॉकी मिजोरम को 2019-20 के लिए श्रेष्ठ हॉकी इंडिया (एचआई) सदस्य चुना गया है। अध्यक्ष जोथानकिमी और महासचिव लालरिनफेला की देखरेख में हॉकी मिजोरम ने राज्य में हॉकी के विकास के लिए कई सराहनीय काम किए और इसी के लिए एचआई ने उसे सम्मानित किया है। हॉकी इंडिया ने राकेश कुमार को श्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार दिया। राकेश को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक स्तर पर कई टूर्नामेंट्स के आयोजन को लेकर पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा जावेद शेख को श्रेष्ठ अम्पायर और मैनेजर का पुरस्कार दिया गया। नागपुर के मनीष गौर को 2019-20 के लिए श्रेष्ठ टेक्निकल ऑफिसर का पुरस्कार मिला। एचआई के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये पुरस्कार हर किसी को प्रेरित करेंगे और वे अपने कार्यक्षेत्र में और बेहतर करेंगे। जहां तक हॉकी इंडिया की बात है तो उसने हमेशा से अच्छा काम की सराहना की है और अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हॉकी मिजोरम को मिला 2019-20 का श्रेष्ठ एचआई सदस्य का पुरस्कार
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: स्टीव वॉ ने कोहली के खिलाफ स्लेजिंग ना करने की सलाह दी
दैनिक भास्कर हिंदी: हम कहीं से भी लक्ष्य हासिल करते हुए नहीं दिख रहे थे : पोंटिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: बायो बबल में रहना कई बार मुश्किल हो जाता है : कोहली
दैनिक भास्कर हिंदी: मैं अब कोर्ट पर फिट हूं और खेलने के लिए तैयार हूं : पीवी सिंधु