Hockey Asia Cup 2025 Final: चौथी बार फाइनल में भिड़ेंगी भारत और साउथ कोरिया की हॉकी टीम, जानिए कब और कहां देखें सकते है लाइव स्ट्रीमिंग

- चौथी बार फाइनल में भिड़ेंगी भारत और साउथ कोरिया की हॉकी टीम
- जानिए कब और कहां देखें सकते है लाइव स्ट्रीमिंग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हॉकी एशिया कप 2025 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इंडियन हॉकी टीम फाइनल में पहुंच गई है। एशिया कप 2025 का फाइनल मैच आज भारत और साउथ कोरिया के बीच है। सुपर4 में जब दोनों टीमें भिड़ी थी तब मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा था। ये चौथी बार है जब भारत और कोरिया एशिया कप के खिताब के लिए एक दूसरे से टकराएगी।
भारत ने पूल स्टेज में तीनों मैच जीते थे और अंक तालिका में टॉप पर रही थी। साउथ कोरिया ने 3 में से 2 मुकाबले जीते थे। सुपर4 स्टेज में भारत और कोरिया का पहला मैच एक दूसरे के साथ था, जो 2-2 से ड्रा रहा। इसके बाद साउथ कोरिया चीन से हारी और मलेशिया को 4-3 से हराया। भारत ने इसके बाद मलेशिया (4-1) और चीन (7-0) को बुरी तरह हराया। अब दर्शक फिलाने का इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए जान लेते इस मैच को आप कब और कहां देख सकते हैं-
भारत ने किन वर्षों में जीते एशिया कप के खिताब
2003 - फाइनल में पाकिस्तान को 4-2 से हराया
2007- फाइनल में साउथ कोरिया को 7-2 से हराया
2017- फाइनल में मलेशिया को 2-1 से हराया
कब और कहां देख सकते हैं मैच
भारत और कोरिया के बीच एशिया कप का फाइनल मैच आज रविवार, 7 सितंबर को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। ये मैच बिहार के राजगीर स्थित राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। हॉकी एशिया कप फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हो।
Created On :   7 Sept 2025 3:03 PM IST