कोविड-19 के बाद जापान फुटबॉल लीग फिर से शुरू
- कोविड-19 के बाद जापान फुटबाल लीग फिर से शुरू
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। कोरोना वायरस महामारी के कारण करीब चार महीने तक स्थगित रहने के बाद जापान की पेशेवर फुटबाल लीग (जे-लीग) शनिवार को फिर से शुरू हो गई।लीग के फिर से शुरू होने पर सभी 18 शीर्ष टीमें मैदान में उतरी और नौ मैच खेले गए। मौजूदा चैंपियन योकोहामा का सामना उरवा रेड्स से टोक्यो के बाहरी इलाके में स्थित साइतामा में हुआ।
उम्मीद की जा रही है की 10 जुलाई से प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल सकती है। जे-लीग के शीर्ष डिवीजन में केवल एक दौर के मैच के बाद फरवरी में स्थगित कर दिया गया था। लीग का सीजन के 19 दिसंबर को खत्म होने की उम्मीद है और इसके बाद एक जनवरी को एम्परेर कप का फाइनल होगा। लेवैन कप भी पांच अगस्त से संशोधित प्रारूप के साथ शुरू होगा, जिसमें टीमों को होम एंड अवे के आधार पर खेलना होगा।
Created On :   5 July 2020 7:30 PM IST