- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Kovid-19 Test of players will be held every day in US National Hockey League
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका में नेशनल हॉकी लीग में हर दिन होगा खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट

हाईलाइट
- अमेरिका में नेशनल हॉकी लीग में हर दिन होगा खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका की नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) इस सीजन में अगर फिर से शुरू होती है तो हर खिलाड़ी का हर दिन कोविड-19 टेस्ट होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीजन को जुलाई में फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है और रविवार को पुष्टि की गई है कि अगर मैच फिर से शुरू होते हैं तो प्रतिदिन सभी खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट किया जाएगा।
एनएचएल खिलाड़ियों के कार्यकारी निदेशक डॉन फेहर ने कहा, आपको आश्वस्त होने के लिए पर्याप्त स्तर पर टेस्ट की जरूरत है कि आप किसी भी चीज के लिए शीर्ष पर हो सकते हैं। अगर यह प्रतिदिन हो सकता है तो यह ठीक है।
एडमॉन्टन ऑइलर्स के कप्तान कोनोर मैकडविड ने भी प्रतिदिन टेस्ट करने का समर्थन किया और कहा, मुझे लगता है कि आपको इस तरह से एक समय में टेस्ट करना होगा, और आप जितनी बार चाहें टेस्ट कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना के बीच क्रिकेट: बुमराह ने कहा, हाई-फाइव और गले लग सकते हैं, लार का विकल्प तलाशने की जरूरत
दैनिक भास्कर हिंदी: डॉर्टमंड के फुटबालर सांचो ने मैच के बाद जार्ज फ्लॉयड को दी श्रद्धांजलि
दैनिक भास्कर हिंदी: एआईएफएफ ने ईस्ट बंगाल से स्वामित्व में हुए बदलाव की जानकारी मांगी
दैनिक भास्कर हिंदी: फ्लॉयड की मौत पर बोले माइकल जॉर्डन, गम और गुस्से में हूं
दैनिक भास्कर हिंदी: ईएफएल चैम्पियनशिप 20 जून से वापसी को तैयार