अमेरिका में नेशनल हॉकी लीग में हर दिन होगा खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका की नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) इस सीजन में अगर फिर से शुरू होती है तो हर खिलाड़ी का हर दिन कोविड-19 टेस्ट होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीजन को जुलाई में फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है और रविवार को पुष्टि की गई है कि अगर मैच फिर से शुरू होते हैं तो प्रतिदिन सभी खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट किया जाएगा।
एनएचएल खिलाड़ियों के कार्यकारी निदेशक डॉन फेहर ने कहा, आपको आश्वस्त होने के लिए पर्याप्त स्तर पर टेस्ट की जरूरत है कि आप किसी भी चीज के लिए शीर्ष पर हो सकते हैं। अगर यह प्रतिदिन हो सकता है तो यह ठीक है।
एडमॉन्टन ऑइलर्स के कप्तान कोनोर मैकडविड ने भी प्रतिदिन टेस्ट करने का समर्थन किया और कहा, मुझे लगता है कि आपको इस तरह से एक समय में टेस्ट करना होगा, और आप जितनी बार चाहें टेस्ट कर सकते हैं।
Created On :   1 Jun 2020 4:01 PM IST