हमें मैदान पर माहौल बनाना था : एटीके के कोच हबास

We had to create an atmosphere on the field: coach Habas of ATK
हमें मैदान पर माहौल बनाना था : एटीके के कोच हबास
हमें मैदान पर माहौल बनाना था : एटीके के कोच हबास
हाईलाइट
  • हमें मैदान पर माहौल बनाना था : एटीके के कोच हबास

फातोर्दा (गोवा), 15 मार्च (आईएएनएस)। दो बार एटीके को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जिताने वाले पहले कोच बने एंटोनियो हबास ने कहा है कि बंद दरवाजों के बीच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में बिना खेले गए फाइनल मैच के दौरान उन्हें अपने खिलाड़ियों के लिए मैदान पर दर्शकों जैसे माहौल बनाना था ताकि इससे खिलाड़ियों को प्रेरित किया जा सके।

जेवियर हनार्डीज के बेहतरीन दो गोलों के दम पर एटीके ने शनिवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बंद दरवाजों के बीच बिना दर्शकों के खेले गए इस फाइनल मैच में एटीके लिए जेवियर हनार्डीज ने 10वें और 93वें तथा इदु गार्सिया ने 48वें मिनट में गोल किया।

चेन्नइयन के लिए नेरीजुस वाल्सकिस ने 69वें मिनट में गोल किया।

हबास ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें मैदान पर दर्शकों जैसा माहौल बनाना था। आपका ध्यान और प्रेरणा अलग है और आपको कुछ अलग की जरूरत होती है। लेकिन कारण साफ है कि कोरोनावायरस के कारण ऐसी स्थिति में आपको उनका सपोर्ट करना होता है।

एटीके का यह तीसरा खिताब है और आईएसएल में मात्र ऐसी टीम है, जिसने तीन बार (2014, 2016, 2020) में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

एटीके के खिलाड़ी प्रीतम कोटाल ने कहा, चैंपियंस बनकर हम लोग काफी अच्छा महसूस करते हैं। चैंपियन बनना हमारा एक ही मकसद था।

Created On :   15 March 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story