यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के स्टाफ वेतन कटौती पर सहमत

Yorkshire Cricket Club staff agreed to pay cuts
यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के स्टाफ वेतन कटौती पर सहमत
यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के स्टाफ वेतन कटौती पर सहमत

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब यॉर्कशायर ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोनावायरस संकट के बीच उनके स्टाफ 20 फीसदी वेतन कटौती पर सहमत हो गए हैं। क्लब ने एक आधिकारिक बयान में कहा, यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के कर्मचारियों ने कोविड-19 प्रभाव के कारण अपने वेतन में 20 फीसदी कटौती पर सहमति व्यक्त की है। ये कटौती एक जून से प्रभावी होगी। इससे उनके क्लब स्टाफ और खिलाड़ी प्रभावित होंगे।

क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क आर्थर ने कहा, हम इस तरह के निर्णय नहीं लेते हैं, लेकिन अब सख्त कदम उठाने का समय आ गया है। इस सप्ताह की शुरूआत में स्टाफ और खिलाड़ियों से विचार विमर्श किया गया था और उनकी प्रतिक्रिया शानदार रही थी। कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक के लिए स्थगित है।

 

Created On :   15 May 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story