एक्शन में प्रशासन: 11 अवैध पटाखा, 3 गैस सिलेंडर के अवैध करोबारियों पर एफआईआर

11 अवैध पटाखा, 3 गैस सिलेंडर के अवैध करोबारियों पर एफआईआर
  • पटाखा का अवैध कारोबार
  • 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर
  • 3 लाख से ज्यादा के गैस सिलेंडर जब्त

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त जांच दल ने पटाखा का अवैध कारोबार करने वाले 11 कारोबारी व गैस सिलेंडर का अवैध कारोबार करने वाले 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गैस का अवैध कारोबार करने वालों से 115 गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 3 लाख से ज्यादा आंकी जा रही है।

एडीएम केसी बोपचे ने बताया कि एक मैग्जीन स्टोर हाउस और 5 मैग्जीन लायसेंसी के लायसेंस निलंबित किए जाने का प्रस्ताव संयुक्त विस्फोटक नियंत्रक भोपाल को भेजा गया है। दरअसल जांच दल ने जिले के 25 थोक पटाखा लायसेंसी, 2 मैग्जीन पटाखा स्टोर हाउस लायसेंसी, 41 मैग्जीन लायसेंसी और गैस गोदामों की जांच की गई थी।

जिसमें विस्फोटक नियम का पालन नहीं किए जाने पर छिंदवाड़ा के 2, परासिया के 2 और दमुआ के एक थोक पटाखा लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उन्हें 3 दिवस में अपना पक्ष रखे जाने का अवसर दिया गया है। इस अवधि के बाद इन पटाखा लायसेंसों को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   14 Feb 2024 4:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story