- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश: प्रदेश की महिलाओं के...
मध्यप्रदेश: प्रदेश की महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी नारी सम्मान योजना - सज्जन सिंह वर्मा
डिजिटल डेस्क, भोपाल । प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने उज्जैन में कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना नारी सम्मान योजना के शुभारंभ के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन प्रदेश की महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के महिलाओं के प्रति संकल्प को दर्शाती यह योजना प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए प्रतिमाह तथा पांच सौ रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शिवराज के 18 वर्षों के कार्यकाल में उन्हें कभी महिलाओं की याद नहीं आई, उन्होंने भाजपा सरकार को ट्यूबलाइट बताते हुए कहा कि जैसे ट्यूबलाइट धीरे-धीरे जलती है वैसे ही 18 सालों के बाद जब चुनाव में प्रचंड मतों से हार नजर आ रही तो ट्यूब लाइट जल गई और महिलाओं की याद आ गई सज्जन वर्मा ने कहा कि महंगाई के दावानल में सरकार हमारी बहनों को लूट रही है और उसे चुनावी लालच के तहत एक हजार रूपए देकर अपना महिमामंडन कर रही । इस एक हजार के लिए जमाने भर के प्रतिबंध लगा दिए, पता नहीं हमारी बहनों को कितने कितने चक्कर अलग-अलग जगह के लगाने पड़े एक फार्म जमा करने के लिए । कांग्रेस ने बिना कोई प्रतिबंध के महिलाओं को एक साधारण फार्म जारी किया है जिसे कांग्रेस के कार्यकर्ता हमारी बहनों के घर जाकर उसे भरवाएंगे और घर बैठे हमारी बहने भविष्य में आने वाली योजना की पात्र बनेगी ।
कार्यक्रम के पूर्व सबसे पहले श्री वर्मा ने खरगोन में हुवे बस हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया उन्होंने हादसे में दिवंगत नागरिकों को श्रधांजलि दी, सभी उपस्थित लोगों ने मौन रखकर मृतकों को श्रधांजलि दी| प्रेस वार्ता के बाद श्री वर्मा ने शीतला माता मंदिर प्रांगण पहुंचकर माताजी के दर्शन कर महिला सशक्तिकरण की शुरुआत करते हुए उपस्थित बहनों से इस योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्वयं भरवाए। कांग्रेस की योजना को लेकर पूरे प्रदेश में महिलाओं में उत्साह नजर आ रहा है, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 15 महीने का जो भरोसा महिलाओं का जीता था वह फिर से बहनों के चेहरे पर नजर आ रहा है।
Created On :   9 May 2023 6:17 PM IST