Maharashtra News: महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने लिया बड़ा फैसला, राज्य में 24 घंटे खुली रहेगी दुकाने, होटल और रेस्तरां, इस शर्त पर मिलेगी अनुमति

महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने लिया बड़ा फैसला, राज्य में 24 घंटे खुली रहेगी दुकाने, होटल और रेस्तरां, इस शर्त पर मिलेगी अनुमति
सरकार की ओर से दुकानों के लिए एक आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया कि अब राज्य में दुकान, होटल, रेस्तरां और अन्य कारोबारी जगहें 24 घंटे खुली रह सकती हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य की दुकानों के खोलने और बंद करने पर जो पाबंदी लगाई थी, उसे हटा दिया है। इसके लिए सरकार ने एक आदेश पारित किया है। जिसमें बताया गया कि अब राज्य में दुकान, होटल, रेस्तरां और अन्य कारोबारी जगहें 24 घंटे खुली रह सकती हैं। इसके लिए शर्त रखी गई कि कर्मचारी को हर हफ्ते में 24 घंटे की छुट्टी मिलना चाहिए। लेकिन, शराब दुकानों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वह अपनी तय समयानुसार ही खुलेगी और बंद होगी।

पहले दुकानों के बंद होने का समय

दुकानों के खुलने और बंद होने का समय पहले से तय हैं। अभी तक दुकाने वर्ष 2017 और 2020 के नोटिफिकेशन के मुताबिक चल रही थी। जिसमें थिएटर और सिनेमा हॉल भी शामिल था। लेकिन सरकार के नए आदेश के अनुसार इन पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। प्रदेश के मुखिया ने यह आदेश प्रशासन और पुलिस को पूरी सख्ती से लागू करने को कहा।

अब दुकानों का समय

आपको बता दें कि दुकानों को लेकर सरकार के शिकायतें आ रही थी। जिसको मद्देनजर रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके पहले दुकानों को 24 घंटे खोलने पर रोक लगी थी। लेकिन सरकार ने शराब की दुकानों को छोड़कर और सभी दुकानों लगी रोक को हटा दिया है। जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके। यह फैसला महाराष्ट्र की बेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिसे संबंधित विभाग इसका पालन कराएंगे।

राज्य सरकार ने अधिनियम की धारा 11 के तहत यह फैसला लिया है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लिए दुकानें कमर्शियल परिसरों या मॉल के खुलने और बंद होने का समय तय किया। इसी के तहत महाराष्ट्र सरकार ने 19 दिसंबर 2017 की अधिसूचना द्वारा परमिट रूम, बीयर बार डांस बार, हुक्का पार्लर, डिस्कोथेक और ऐसे सभी प्रतिष्ठान ज हां किसी भी प्रकार की शराब बेची जाती थी। उन सभी दुकानों के खुलने और बंद होने का समय तय था।

Created On :   2 Oct 2025 2:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story