महा विकास आघाडी के कार्यकाल में हुआ 10 हज़ार करोड़ का "पानी घोटाला'

10,000 crore water scam happened during the tenure of Mahavikas Aghadi
महा विकास आघाडी के कार्यकाल में हुआ 10 हज़ार करोड़ का "पानी घोटाला'
भाजपा विधायक शेलार ने विधानसभा में लगाया आरोप  महा विकास आघाडी के कार्यकाल में हुआ 10 हज़ार करोड़ का "पानी घोटाला'

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  घोटालों की सूची में एक और घोटाला जुड़ गया है। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने आरोप लगाया है कि महा विकास आघाडी के कार्यकाल में 10 हजार करोड रुपए का पानी घोटाला हुआ है। शनिवार को विधानसभा में शेलार ने कहा कि  मुंबई में टैंकर माफियाओं के इशारे पर इस पानी घोटाले को अंजाम दिया गया। कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने इस घोटाले की जांच बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर से कराने का आदेश दिया है। 

शेलार ने दावा किया कि मुंबई को आपूर्ति होने वाले पानी का 30 फ़ीसदी हिस्सा लीकेज की वजह से व्यर्थ हो जाता है। उन्होंने कहा कि मुंबई में इस समय लगभग 19 हजार कुएं और करीब 12 हजार से ज्यादा बोरवेल हैं। इन्हीं कुओं और बोरवेल से टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है। शेलार ने कहा कि केंद्रीय भूजल विभाग के निरीक्षण में खुलासा हुआ था कि एक बोरवेल से 80 करोड़ रुपये के पानी की चोरी टैंकर माफियाओं द्वारा की गई। दरअसल जिन जगहों पर बीएमसी की पाइप लाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है वहां टैंकरों से पानी भेजा जाता है। इसके अलावा बगीचों और सड़क किनारे लगे पेड़ पौधों के लिए टैंकरों के जरिए पानी लाया जाता है। शेलार ने कहा कि बीएमसी अधिकारियों की शह पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाती है जिसका बोझ बीएमसी के बजट पर पड़ता है। शेलार ने महा विकास आघाडी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब उनकी ही मिलीभगत से हो रहा है।  शेलार के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री उदय सामंत ने कहा कि उन्हें भी इस बात की जानकारी हुई है कि टैंकरों से पानी की चोरी की जा रही है। उदय सामंत ने कहा कि इसके अलावा पानी के व्यर्थ लीकेज को लेकर भी बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर से जांच कराई जाएगी। 

      

Created On :   25 March 2023 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story