जिले में हुआ 104 प्रतिशत वैक्सीनेशन 16 हजार 850 लोगों को लगाया गया कोविड- 19 का टीका!

104 percent vaccination was done in the district, 16 thousand 850 people were vaccinated against covid-19!
जिले में हुआ 104 प्रतिशत वैक्सीनेशन 16 हजार 850 लोगों को लगाया गया कोविड- 19 का टीका!
जिले में हुआ 104 प्रतिशत वैक्सीनेशन 16 हजार 850 लोगों को लगाया गया कोविड- 19 का टीका!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान जिले में गुरूवार 29 जुलाई को जिले के 61 टीकाकरण केन्द्रों पर 16 हजार 850 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका शाम 7 बजे तक लगाया जा चुका था। शासन द्वारा 29 जुलाई को जिले को 16 हजार 200 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था। जिले में गुरूवार को 104.01 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया।

जिले में अब तक वैक्सीन की 4 लाख 22 हजार 504 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 3 लाख 53 हजार 278 लोगों को वैक्सीन की एक डोज और 69 हजार 226 को दो डोज लग चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि गुरूवार 29 जुलाई को जिले में दोपहर एक बजे तक 4 हजार 830 लोगों को, दोपहर 2 बजे तक 7 हजार 683 लोगों को, अपरान्ह 3 बजे तक 10 हजार 815 लोगों को, अपरान्ह 4 बजे तक 13 हजार 80 लोगों को, शाम 5 बजे तक 14 हजार 676 लोगों को, शाम 6 बजे तक 15 हजार 922 लोगों को और शाम 7 बजे तक 16 हजार 850 लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी, जो लक्ष्य का 104.01 प्रतिशत था।

Created On :   30 July 2021 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story