बिहार में संक्रमण के 3021 नए मामले, 21 और मरीजों की मौत

3021 new cases of infection in Bihar 21 more patients died
बिहार में संक्रमण के 3021 नए मामले, 21 और मरीजों की मौत
बिहार में संक्रमण के 3021 नए मामले, 21 और मरीजों की मौत

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सोमवार को कोविड-19 के 3021 नए मामले आए तथा संक्रमण से 21 और मरीजों की मौत हो गयी। नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 82,741 हो गयी है।राज्य में संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 21 और व्यक्ति की मौत हो गयी। अब तक 450 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना में सात, मुंगेर एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, भागलपुर, गया, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नवादा, पश्चिम चंपारण, सुपौल एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। संक्रमण से कुल मौतों में पटना में 88, भागलपुर में 37, गया में 29, रोहतास में 23, नालंदा एवं मुंगेर में 22—22, मुजफ्फरपुर में 17, भोजपुर एवं पूर्वी चंपारण में 16—16, वैशाली में 14 मरीजों की मौत हुई है। 

संक्रमण के कुल मामलों में पटना जिला के 13892, भागलपुर के 3524, मुजफ्फरपुर 3476, नालंदा के 3195, रोहतास के 3073, गया के 2965, बेगूसराय के 2994, कटिहार के 2548 मामले शामिल हैं । राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 75,346 नमूनों की जांच की गयी और 2824 मरीज ठीक हुए।

Created On :   11 Aug 2020 7:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story