6 वर्ष की बच्ची ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप मिशन को किया पूरा
रमाकांत पांडेय, नई मुंबई । नई मुंबई की उलवे में रहने वाली एक 6 साल की बच्ची साईशा राऊत ने अपने पिता के साथ माउंट एवरेस्ट बेस कैंप मिशन पूरा कर अदम्य साहस का परिचय दिया है। कई तरह की मुश्किलों को पास कर साईशा ने यह उपलब्धि हासिल की है। अगर हौसला बुलंद हो तो किसी भी लक्ष्य मुकाम को हासिल किया जा सकता है। साईशा के पिता मंगेश राऊत ने का कहना है कि आईशा अपनी दृढ़ निश्चय और लगन के बल पर मेरे साथ एवरेस्ट बेस कैंप पर चढ़ने में जो सफलता हासिल की है उसने मेरा ही नही बल्कि अपने परिवार के साथ साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। साईशा ने एवरेस्ट पर चढ़ने का फैसला उस उम्र में लिया जिस उम्र में बच्चे तरह-तरह के खेल-कूद में व्यस्त रहते हैं। इसके लिए कड़ी मेहनत करते हुए रोज 14 किमी साइकिलिंग, 12 किमी वॉकिंग, एक घंटे स्विमिंग और रोज योगा करके साईशा ने खुद को इतना मजबूत बनाया। साईशा माइनस 10 से 20 तापमान में रोजाना 10 किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर एवरेस्ट शिखर तक पहुंची। बचपन से ही साईशा के पिता ने बच्ची को बड़े-बड़े सपने देखना और उसे पूरा करने का जज्बा लक्ष्य हासिल के लिए के लिए प्रेरित किया था। आज महज 6 वर्ष की उम्र में साईशा ने पिता के उस सपने को इतनी कम उम्र में साकार कर दिखाया जिस उम्र में बच्चे खेलते हैं। साईशा के पिता मंगेश राऊत ने अपनी मासूम बेटी पर गर्व करते हुए तथा हौसला बुलंद करते हुए कहा कि साईशा बिना रुके रूस की सबसे ऊंची शिखर माउंट एलब्रुस पर भी चढ़कर सपने को पूरा करेगी।
Created On :   25 March 2023 6:32 PM IST