धारणी में महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता को एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा

ACB caught the Deputy Executive Engineer of Mahavitaran red handed in Dharani
धारणी में महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता को एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा
अमरावती धारणी में महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता को एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा

डिजिटल डेस्क, धारणी(अमरावती)।  धारणी के महावितरण कार्यालय के उप कार्यकारी अभियंता   को सुरक्षा रक्षक के माध्यम से एसीबी ने गुरुवार 30 जून को दोपहर 2.40 बजे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। उप कार्यकारी अभियंता ने एक विद्युत ग्राहक से बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
धारणी के एक विद्युत ग्राहक ने 9 जून को बिजली के खंभेे पर से केबल जोड़ने के लिए धारणी के महावितरण कार्यालय में अर्जी की थी। यह बिजली कनेक्शन तत्काल जोड़ने के लिए उपकार्यकारी अभियंता विनय अर्जुन तायडे (48) ने विद्युत ग्राहक से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी और रिश्वत की रकम ठेकस सुरक्षा रक्षक गोपाल मोहन खडके (36) को सौंपने के लिए कहा था। अधिकारी के कहने पर सुरक्षा रक्षक गोपाल खडके ने रकम स्वीकारी और एसीबी के दल ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई  पुलिस उप अधीक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में किशोर म्हसवडे, योगेश दंदेे, संतोष इंगले, विनोद कुंजाम, कुणाल काकडे, रोशन खंडारे, शैलेश कडू व सतीश किटुकले आदि के दल ने की।
 

Created On :   1 July 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story