ड्रग्स पाउडर के साथ आरोपी गिरफ्तार

By - Bhaskar Hindi |15 Feb 2023 9:57 AM IST
नागपुर ड्रग्स पाउडर के साथ आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेशपेठ क्षेत्र के संतरा मार्केट गेट, शिवशक्ति रेस्टोरेंट के पास एक आरोपी को 18 ग्राम मैफडोन ड्रग्स पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया। दरअसल, सिपाही रोहित काले को सूचना मिली कि शिवशक्ति रेस्टोरेंट के पास एक आरोपी ड्रग्स पाउडर लेकर आया है। काले ने वहां पहुंचकर मनोज बबलू सत्नमी (38) गंगा जमुना पुलिस चौकी के बगल में लकड़गंज निवासी को धर-दबोचा। उसके पास से 18 ग्राम मैफेडोन ड्रग्स पाउडर मिला। कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपए है।
Created On :   15 Feb 2023 9:57 AM IST
Next Story