- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- मायादेवी ने वैक्सीनेशन कराने के...
मायादेवी ने वैक्सीनेशन कराने के बाद, आम जनो से की वैक्सीनेशन कराने की अपील "खुशियो की दास्तां"!

By - Bhaskar Hindi |10 Jun 2021 9:33 AM IST
मायादेवी ने वैक्सीनेशन कराने के बाद, आम जनो से की वैक्सीनेशन कराने की अपील "खुशियो की दास्तां"!
डिजिटल डेस्क | उमरिया जिले में 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियो को शासन द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें युवा एवं 45 वर्ष से अधिक वर्ग के व्यक्ति बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
इसी कड़ी में बिरसिंहपुर पाली वार्ड नंबर 12 निवासी ने माया देवी बसाणी ने अपना वैक्सीनेशन कराते हुए आम जनो से वैक्सीनेशन कराने की अपील कीं।
बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 12 की निवासी माया देवी बसाणी ने बताया कि मैने स्वयं एवं मेरे परिवार जनो ने वैक्सीनेशन करा लिया है। अब आपकी बारी है।
इसलिए आवश्यक है कि आनलाईन प्रक्रिया के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराएं एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जहां पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, वहां पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन कराए।
Created On :   10 Jun 2021 2:48 PM IST
Next Story











