तालाब, चेकडेम और स्टापडेम के भौतिक सत्यापन उपरान्त जीर्णोद्धार हेतु चयन किये जाने अधिकारियों कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी!

तालाब, चेकडेम और स्टापडेम के भौतिक सत्यापन उपरान्त जीर्णोद्धार हेतु चयन किये जाने अधिकारियों कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी!
भौतिक सत्यापन तालाब, चेकडेम और स्टापडेम के भौतिक सत्यापन उपरान्त जीर्णोद्धार हेतु चयन किये जाने अधिकारियों कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी!

डिजिटल डेस्क | उमरिया मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के द्वारा तालाब चेकडेम तथा स्टापडेम के मनरेगा अन्तर्गत परिणाम संयोजित जीर्णोद्धार अथवा नवीनीकरण और इसमें ग्रामीण समुदाय की सहभागिता किये जाने संबंधी निर्देश प्रसारित किये गये है। उक्त निर्देश के परिपालम में जिले में निर्मित हुये तालाब और विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पूर्व दशकों में निर्मित हुए तालाब, चेकडेम और स्टापडेम कालांतर में यथोचित रख रखाव तथा प्रबंधन के आभाव में डिजाईनड क्षमता के अनुरूप परिणाम नहीं दे पा रहे हैं और अनुपयोगी हो गये हैं।

इन तालाबों, चेकडेम तथा स्टापडेम के जीर्णोद्धार अथवा नवीनीकरण द्वारा इनकी जल भण्डारण क्षमता में वृद्धि कर इन्हें पुनरू उपयोग में लाया जाना है। जीर्णोद्धार अथवा नवीनीकरण के फलस्वरूप बढी हुई जल भण्डारण क्षमता का उपयोग ग्रामीणों द्वारा सिंचाई, मत्स्य उत्पादन एवं सिंघाडा उत्पादन हेतु किया जाकर वे आर्थिक लाभ अर्जित कर सकते है।

जल संग्रहण संरचनाओं के जीर्णोद्धार अथवा नवीनीकरण के फलस्वरूप बढी हुई जल भण्डारण क्षमता के उपयोग से जब ग्रामीण आय अर्जित करेंगे तब इन जल संग्रहण संरचनाओं की संवहनीयता भी सुनिश्चित की जा सकती है। जिले अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में पूर्व से निर्मित जल संरचनाओं (तालाब, चेकडेम और स्टापडेम) के भौतिक सत्यापन उपरान्त जीर्णोद्धार हेतु चयन किये जाने के लिए निम्नानुसार अधिकारियोंध्कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई गई हैं ।

Created On :   23 Oct 2021 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story