- Home
- /
- 2021 तक पूरी हो जाएंगी अकोला की...
2021 तक पूरी हो जाएंगी अकोला की सिंचाई परियोजनाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अकोला जिले में वर्षों से अटके नेरधामणा, घुंगशी, कवठा, कारंजा रमजानपुर, शहापुर और तल्हारा तहसील की चिपी लघु सिंचाई परियोजना, बैराज व जल परियोजनाओं का अधूरा कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। इसको लेकर राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील ने शनिवार को मंत्रालय मैं बैठक बुलाई थी। बैठक में शामिल राकांपा विधायक अमोल मिटकरी ने बताया कि बैठक में उम्मीद जताई गई कि अधूरे बैराजो काम आगामी जून महीने के अंत पूरा हो जाएगा। बैठक में जल संसाधन विभाग के नागपुर व
अमरावती विभाग के अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मौजूद थे। इस दौरान विधायक मिटकरी ने कहा कि अकोला के किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिंचाई संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य की महा विकास आघाडी सरकार प्रयासरत है।
Created On :   12 Sept 2020 7:13 PM IST