अमरावती व बडनेरा की जलापूर्ति आधा दिन रही बंद

Amravati and Badneras water supply remained closed for half a day
अमरावती व बडनेरा की जलापूर्ति आधा दिन रही बंद
तकनीकी खराबी अमरावती व बडनेरा की जलापूर्ति आधा दिन रही बंद

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती व बडनेरा शहर को जलापूर्ति करनेवाली सिंभोरा (अपर वर्धा) स्थित पंप हाउस में तकनीकी खराबी आने के कारण रविवार को सुबह से शहर के अधिकांश इलाकों में जलापूर्ति नहीं हुई। शहर के कुछ क्षेत्र में रविवार की देर शाम आैर शेष इलाको में सोमवार को सुबह से जलापूर्ति पूर्ववत की जाएगी। इस तरह की जानकारी मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता अजय लोखंडे ने दी है।

जानकारी के अनुसार सिंभोरा जलाशय के डिलिवरी पंप का पाइप क्रेक हो जाने से उसे वेल्डिंग करने के लिए रविवार को सुबह से अपर वर्धा जलाशय से अमरावती शहर को होनेवाली जलापूर्ति बंद की गई थी। हालांकि शहर के तपोवन स्थित जलशुद्धिकरण केंद्र में शुद्ध किया पानी का संग्रह जितना शेष था, उतनी जलापूर्ति रविवार को सुबह के सत्र में शहर में की गई, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद होने वाली जलापूर्ति ठप पड़ी थी। डिलिवरी पाइप को वेल्डिंग करने का काम दोपहर 3.30 बजे पूर्ण होने के बाद तपोवन के जलशुद्धिकरण केंद्र के लिए पानी छोड़ा गया। इस कारण रविवार की देर शाम शहर के कुछ क्षेत्र में जलापूर्ति की गई आैर सोमवार को सुबह अमरावती-बडनेरा दोनों शहरों में नियमित समय पर जलापूर्ति की जाएगी, ऐसा मजीप्रा के अधिकारी लोखंडे ने बताया।

 

Created On :   18 July 2022 8:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story