- Home
- /
- अमरावती : बाढ़ में फंसे 14 मजदूरों...
अमरावती : बाढ़ में फंसे 14 मजदूरों का किया रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, अंजनसिंगी (अमरावती)। अंजनसिंगी व अंजनवती इन दो गांव के खेतों में जानेवाले पगडंडी मार्ग और अंजनवती की तरफ से विदर्भ नदी को जोड़नेवाले नाले में बुधवार को दोपहर 1 बजे से आई बाढ़ में फंसे 14 मजदूरों को रेस्क्यू दल ने अथक प्रयासों के बाद देर रात सकुशल बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के मुताबिक अंजनवती की तरफ से आनेवाली विदर्भ नदी को जोड़नेवाले नाले में बुधवार को देापहर 1 बजे से बाढ़ आ गई थी। इस कारण खेत में काम करनेवाले मजदूर बाहर नहीं आ पा रहे थे। शाम 5 बजने बाद भी बाढ़ का पानी कम नहीं हुआ था। इस कारण महिंद्र काले ने तत्काल अधिकारियों से संपर्क कर जिला खोज व बचाव दल को अमरावती सूचित किया और घटना की जानकारी दी गई। रेस्क्यू दल ने अपने सभी कर्मचारियों के साथ अंजनवती गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पश्चात रेस्क्यू करते हुए दो गांव के बीच के नाले के दूसरी तरफ जुगाती जंगल में फंसे 14 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस कारण सभी ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली। गांव के उमेश डांगे व नंदू चौधरी सहित ग्रामवासियों ने जब तक रेस्क्यू दल घटनास्थल नहीं पहुंचा तब तक इन मजदूरों को ढाढस बंधाया। फंसे हुए मजदूरों 5 महिला और 9 पुरुष थे।
Created On :   29 July 2022 1:09 PM IST