अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड के आरोपी से मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में मारपीट

Amravatis Umesh Kolhe murder accused assaulted in Mumbais Arthur Road Jail
अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड के आरोपी से मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में मारपीट
एफआईआर दर्ज अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड के आरोपी से मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में मारपीट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड के आरोपी शाहरुख पठान से मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में मारपीट हुई है। पांच कैदियों ने पठान पर हमला किया हालांकि जेल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हमलावरों को रोक दिया जिससे उसे ज्यादा चोट नहीं आई। मामले में एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। 

बता दें कि कोल्हे हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे जाने के बाद सभी सात आरोपियों मुंबई लाया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद सभी ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मारपीट की वारदात पिछले शनिवार की रात बैरेक नंबर दो में स्थित सर्कल 11 में हुई। आरोपी और पठान इसी जेल में बंद हैं। सूत्रों के मुताबिक कोल्हे ने दूसरे कैदियों को बताया कि उसने नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर कोल्हे की हत्या की। शायद उसका मकसद इसके जरिए दूसरे कैदियों पर धौंस जमाना था लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया और कैदियों ने उसे पीट दिया। पठान को हाथ और गर्दन में चोट आई है। 

सीनियर इंस्पेक्टर सुनील चंद्रमोरे ने बताया कि जेल प्रशासन से मिली शिकायत के आधार पर मामले में मारपीट करने वाले पांच कैदियों  कल्पेश पटेल, हेमंत मनेरिया, अरविंद यादव, श्रवण चव्हाण उर्फ अवान और संदीप जाधव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। ऑर्थर रोड जेल के जेलर नितिन वायाचल ने बताया कि कैदियों को एहतियातन दूसरे बैरेक में भेज दिया गया है। मारपीट शुरू होते ही जेल में मौजूद पुलिसवालों ने दखल देते हुए हमला करने वाले कैदियों को पठान से अलग कर दिया। बता दें कि केमिस्ट कोल्हे की 21 जून को अमरावती में हत्या कर दी गई थी। छानबीन में खुलासा हुआ कि पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा का सोशल मीडिया के जरिए समर्थन करने पर उनकी हत्या की गई। शर्मा पर आरोपी है कि उन्होंने टीवी चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 
 

Created On :   27 July 2022 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story