मां ने दिया युवा पुत्र को जीवनदान

amrawati ai mother gave life to young son
मां ने दिया युवा पुत्र को जीवनदान
अमरावती मां ने दिया युवा पुत्र को जीवनदान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नांदगांव खंडेश्वर तहसील के खिरसाना स्थित किरण अशोक नंदागवली नामक महिला ने अपने बेटे को किडनी दान कर जीवनदान दिया। काफी गरीब परिवार के पिता का छत्र न रहने वाले सोमेश्वर नंदागवली नामक युवक पिछले ढाई वर्ष से डॉ. अविनाश चौधरी के यहां इलाज व डायलिसिस कर रहा था। उसे शल्यक्रिया करने के लिए सुपर स्पेशालिटी में दाखिल किया था। स्थानीय विशेषज्ञों ने नागपुर की वैद्यकीय टीम की मदद न लेते हुए किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया। स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल का यह 15वां प्रत्यारोपण है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. तरंग तुषारवारे, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, विशेष कार्य अधिकारी डॉ. नीलेश पाचबुद्धे के नेतृत्व व मार्गदर्शन में यह शल्यक्रिया पूर्ण हुई।  इस समय नागपुर की वैद्यकीय टीम की मदद न लेते हुए अस्पताल के डॉ. उमेश अग्रवाल, डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. राहुल घुले, डॉ. विशाल बाहेकर, डॉ. सुधीर पांडे ने बतौर सर्जन तथा नेफरोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश चौधरी, डॉ. प्रणीत काकडे, डॉ. स्वप्निल मोलके, डॉ. हितेश गुल्हाने आदि ने व बधिरकरण विशेषज्ञ के रूप में डॉ. जफर अली, डॉ. प्रणीत घोनमोडे, डॉ. पूर्णिमा वानखडे, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. रोहित हातगांवकर, डॉ. स्वाति शिंदेकर आदि ने काम संभाला। 
किडनी प्रत्यारोपण की पूर्व तैयारी, वैद्यकीय रिपोर्ट, कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करना और संपूर्ण प्रस्ताव राज्य प्राधिकरण समिति यवतमाल के पास अनुमति के लिए भेजने के लिए किडनी ट्रान्सप्लांट कॉर्डिनेटर डॉ. सोनाली चौधरी व समाजसेवा अधीक्षक सतीश वडनेरकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मेटरन चंदा खोड़के के मार्गदर्शन में नर्सिंग स्टाफ माला सुरपाम, ज्योति काले, अनिता मडघे, कविता बेरड, संगीता आष्टीकर, दुर्गा घोडिले, नीता कांडलकर, नीलिमा तायडे, तेजस्विनी वानखड़े, इन्चार्ज सिस्टर आशा बानोडे, अर्चना डगवार, जमुना मावस्कर, किरण आर्वीकर, प्राजक्ता देशमुख, नम्रता दामले, भारती घुसे, अभिजीत देवघर, सुनीता हरणे, कांचन वाघ, नंदा तेटू आदि ने शल्यक्रिया विभाग व अतिदक्षता विभाग की जिम्मेदारी संभाली।  किडनी ट्रान्सप्लांट को सफल करने डॉ. अभिजीत दिवेकर, ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना की डॉ. रेणुका वडालेकर, विजय मोरे, अमाेल वाडेकर, श्रीरंग ढेंगे, शीतल बोंडे, पंकज वेलूरकर तथा अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, नर्स, तकनीकी कर्मचारी, कार्यालयीन कर्मचारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सहयोग किया। 
 

Created On :   21 Sept 2022 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story