- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अड़ीबाजी के 2 मामलों में फरार आरोपी...
Satna News: अड़ीबाजी के 2 मामलों में फरार आरोपी बंदी, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा सेंट्रल जेल

Satna News: कोलगवां पुलिस ने अड़ीबाजी के अलग-अलग प्रकरणों में फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, वहीं एक फरार बदमाश की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
केस-1
टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि पहली वारदात 17 अक्टूबर की रात को सामने आई, जब तकरीबन पौने 9 बजे एक नाबालिग अपनी दुकान से निकलकर दोस्त से मिलने उतैली जा रहा था, तभी मैत्री पार्क मोड़ के पास दो बदमाशों ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। तब पीडि़त की रिपोर्ट पर कायमी कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई और तीन सप्ताह की खोजबीन के बाद गुरुवार की सुबह आरोपी हीरालाल उर्फ डायमंड पुत्र राकेश साहू 25 वर्ष, निवासी नारायण तालाब-हवाई पट्टी, को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में दूसरे आरोपी की पहचान सूरज सेन के रूप में की गई है, जिसकी धरपकड़ के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
केस-2
वहीं 24 अक्टूबर की शाम को अनीश पुत्र सुखलाल दाहिया 32 वर्ष, निवासी गोपाल कॉलोनी-टिकुरिया टोला, जब अपने घर के बाहर निकला, तभी आरोपी औरेंज वर्मा पुत्र बद्री प्रसाद 24 वर्ष, निवासी पानी टंकी के पास टिकुरिया टोला, ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे, लेकिन अनीश ने मना कर दिया। इस बात से भडक़े आरोपी ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी, तब पीडि़त और उसके परिजन ने किसी तरह बीच-बचाव किया, जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। यह मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी, जिसे 6 नवंबर की सुबह टिकुरिया टोला से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Created On :   7 Nov 2025 3:16 PM IST












