- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मेडिकल नशे के गोरखधंधे में लिप्त...
Satna News: मेडिकल नशे के गोरखधंधे में लिप्त तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Satna News: मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र में मेडिकल नशे का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर ही है। पिछले पांच दिनों से एक ही रैकेट से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया, तो वहीं चौथे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
ऐसे फूटा रैकेट का भांडा
टीआई महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बीते 2 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर सन्नेही गांव में दबिश देकर नंदकिशोर उर्फ छोटे भइया पटेल 59 वर्ष, को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घर के सामने रखे रेत के ढेर से 286 शीशी नशीला सिरप बरामद किया गया था। तब पूछताछ में आरोपी ने नशे की खेप अपने ही गांव के महेन्द्र सिंह पटेल उर्फ बाबा 51 वर्ष, से खरीदने का खुलासा किया, जिस पर सप्लायर की तलाश करते हुए 5 नवंबर की सुबह महेन्द्र को भी 16 शीशी कफ-सिरप के साथ पकड़ लिया गया।
भेजा गया सेंट्रल जेल
गिरफ्त में आते ही नशे के सप्लायर ने इटमा-खजुरी निवासी कैलाश पटेल पुत्र केदार प्रसाद 31 वर्ष और एक अन्य व्यक्ति के भी अवैध कारोबार में लिप्त होने का राज उगल दिया। लिहाजा गुरुवार की सुबह इटमा में छापा मारकर आरोपी कैलाश को हिरासत में लेते हुए उसके कब्जे से 36 सौ रुपए का 19 शीशी नशीला सिरप बरामद किया गया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पूर्व में पकड़े गए दो आरोपियों को भी सेंट्रल जेल में ही दाखिल कराया गया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ आरबी अहिरवार, एएसआई रामावतार रावत, प्रधान आरक्षक चंदन शुक्ला, भरत केसरी, आरक्षक संतोष द्विवेदी, सत्यनारायण गुप्ता और संदीप सिंह परिहार ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   7 Nov 2025 2:05 PM IST












