Satna News: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग को घर से भगाकर किया दुष्कर्म

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग को घर से भगाकर किया दुष्कर्म
परिजनों ने पुलिस की मदद से पीड़िता समेत आरोपी को पकड़ा

Satna News: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग को घर से भगाकर रेप करने के मामले में कोलगवां पुलिस ने रीवा के युवक पर अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर बाघेलान क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी बुधवार दोपहर को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई, जिसके परिजन अपने स्तर पर खोजबीन में जुट गए।

इसी बीच गुरुवार की शाम को उक्त लडक़ी को सतना बस स्टैंड में देखने की बात पता चली, लिहाजा उसके परिजनों ने कोलगवां पुलिस की मदद से नाबालिग को खोज निकाला, तब लडक़ी के साथ रीवा निवासी हमीद नामक युवक भी पकड़ा गया।

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती

दोनों को थाने ले जाकर महिला अधिकारी के समक्ष नाबालिग लडक़ी से पूछताछ की गई, तो उसने इंस्टाग्राम पर हमीद से दोस्ती होने और उसके बुलावे पर घर से भागकर सतना आने का खुलासा किया, जहां आरोपी ने बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया और फिर गुरुवार शाम को ही मुंबई ले जाने का प्लान बना लिया।

इससे पहले ही परिजन और पुलिस ने उसे खोज निकाला। प्रारंभिक जांच और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोलगवां थाने में जीरो पर रेप और पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। शुक्रवार सुबह केस डायरी के साथ आरोपी को रामपुर पुलिस के हवाले किया जाएगा, जिनके द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   7 Nov 2025 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story