- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- डिंडोरी
- /
- घानाघाट में आयोजित हुआ आजादी का...
घानाघाट में आयोजित हुआ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम!
डिजिटल डेस्क | डिंडोरी शासन के द्वारा 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता दिवस की 75वॉ वर्षगांठ का उत्सव मनाने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव शीर्षक से साल भर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत गतिविधियां करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत आज 15 सितम्बर को ग्राम पंचायत घानाघाट में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत सोक पिट के गड्ढे की खुदाई कर सुजलाम के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात पूज्य महात्मा गांधी जी प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति अंजू अरूण कुमार द्वारा ग्राम वासियों के साथ स्वच्छता संवाद में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के घरेलू उपचारों की विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
अंत में ग्राम वासियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सुश्री संगीता सोनी, सहायक यंत्री श्री पंकज सोलंकी, ब्लॉक समन्वयक सुश्री उर्मिला तेकाम, उपयंत्री श्री ऋषभ सिक्का, पीसीओ श्री दिलीप श्रीवात्री व सरपंच-सचिव, रोजगार सहायक सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Created On :   16 Sept 2021 8:10 AM GMT