किल कोरोना अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहनें घर घर दे रहीं हैं दस्तक (खुशियों की दास्तां!

Anganwadi workers, Asha sisters are giving ghar ghar (tales of happiness) under the Kill Corona campaign!
किल कोरोना अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहनें घर घर दे रहीं हैं दस्तक (खुशियों की दास्तां!
किल कोरोना अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहनें घर घर दे रहीं हैं दस्तक (खुशियों की दास्तां!

डिजिटल डेस्क | उमरिया कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए जिला प्रशासन के साथ साथ कोरोना वालेन्टियर्स, समाज सेवियों के साथ साथ आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा बहने भी आगें आ गई है, जो घर घर घूमकर किल कोरोना अभियान की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में दे रही है।

कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने हेतु जिला प्रशासन व्दारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं, जहाँ एक ओर आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वही डुगडुगी पिटाकर, माइकिंग कर तथा दीवार लेखन कर जागरूक किया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में आशा बहनें तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर दस्तक दे कर घर में सर्दी, खांसी, बुखार आदि से पीडि़त लोगों की जानकारी एकत्र कर कोरोना संक्रमण की जांच हेतु भेज रहे हैं, ग्राम हर्रई तथा बिजौरी में आशा बहन सीता नामदेव, ग्राम असोढ सहित अन्य ग्रामों में ये दल थर्मल स्क्रीनिंग करने तथा होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमण से पीडि़त लोगों को दवाओं के किट पहुचाने के साथ ही संक्रमण से बचने के उपाय बता रहीं हैं।

Created On :   30 April 2021 9:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story