क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी न मिलने से नाराज युवकों ने कार पर कर दिया हमला 

Angry youths attack car for not getting selfie with cricketer Prithvi Shaw
क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी न मिलने से नाराज युवकों ने कार पर कर दिया हमला 
एफआईआर दर्ज क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी न मिलने से नाराज युवकों ने कार पर कर दिया हमला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । साथ सेल्फी लेने से इनकार करने के चलते हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर हमला कर उसका कांच तोड़ दिया। मामले में ओशिवारा पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ जबरन वसूली और तोड़फोड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है। विवाद मुंबई में सहार एयरपोर्ट के पास स्थित एक क्लब से शुरू हुआ जहां पृथ्वी शॉ अपने दोस्तों के साथ गए थे।  खुद को सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बताने वाले सपना गिल और सोबित ठाकुर नाम के लोगों ने पृथ्वी के साथ सेल्फी लेने का आग्रह किया। पृथ्वी ने पहले एक सेल्फी दी। लेकिन दोनों ने एक बार फिर सेल्फी लेने का आग्रह किया तो पृथ्वी नाराज हो गए। इसके बाद पब के मैनेजर और दूसरे कर्मचारियों ने ठाकुर और गिल को बाहर निकाल दिया। इससे नाराज दोनों ने पब के बाहर इंतजार किया और अपने कुछ दोस्तों को फोन कर बुला लिया। इसके बाद पृथ्वी जब अपने दोस्त आशीष यादव के साथ बाहर निकले तो आरोपियों ने उनका पीछा किया। इसके बाद आरोपियों ने जोगेश्वरी लिंक रोड पर लोटस पेट्रोल पंप के पास यादव की बीएमडब्ल्यू कार रोकी और बेसबॉल बैट से उसका आगे और पीछे का कांच तोड़ दिया। इसके बाद कार ओशिवारा पुलिस स्टेशन के पास लाई गई वहां भी आरोपियों और यादव के बीच विवाद जारी रहा। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें पृथ्वी शॉ भी नजर आ रहे हैं। यादव ने मामले में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने दावा किया कि आरोपियों ने विवाद खत्म करने के लिए उनसे 50 हजार रुपए की भी मांग की। मामले में पुलिस ने गिल, ठाकुर और उनके अन्य साथियों के खिलाफ जबरन वसूली और हमले के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

 

Created On :   16 Feb 2023 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story