आईटीआई डिण्डौरी में अप्रेंटिसशिप मेला/रोजगार मेला संपन्न हुआ!

Apprenticeship fair / employment fair concluded at ITI Dindori!
आईटीआई डिण्डौरी में अप्रेंटिसशिप मेला/रोजगार मेला संपन्न हुआ!
अप्रेंटिसशिप मेला/रोजगार आईटीआई डिण्डौरी में अप्रेंटिसशिप मेला/रोजगार मेला संपन्न हुआ!

डिजिटल डेस्क | डिंडोरी प्राचार्य आईटीआई डिंडौरी ने बताया कि आईटीआई डिण्डौरी में आईटीआई एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा अप्रेंटिसशिप मेला/रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

जिसमें ऑनलाइन पंजीयन 430 और काउंटर पंजीयन 111 कुल पंजीयन 541 हुए। 03 कंपनियों के नियोजक उपस्थित हुए।

एक्सल प्लेसमेंट औरंगाबाद में 62, जॉब्सलाइन मेनपॉवर सोल्यूशन इंदौर में 45 एवं आईसेक्ट एडवांटेज उमरिया द्वारा 43 इस प्रकार से कुल 150 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया है।

Created On :   5 Oct 2021 10:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story