यौन शोषण कर किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले गिरफ्तार

Arrested for making porn video of teenager sexually abusive
यौन शोषण कर किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले गिरफ्तार
यौन शोषण कर किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यौन शोषन कर किशोरी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में फरार दो आरोपी मित्रों को अपराध शाखा के यूनिट-3 की टीम ने गिरफ्तार कर पांचपावली पुलिस के सुपुर्द किया।  अवकाशकालीन ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया।  आरोपी समीर खान (19), बंगाली पंजा निवासी और उसका मित्र मो. शाहिन मो. सिद्धीकी (25), यशोधरा नगर निवासी है। पीड़ित 17 वर्षीय किशोरी है। 

सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान
कुछ माह पहले सोशल मीडिया पर किशोरी से पहचान के बाद समीर ने उससे प्रेम संबंध स्थापित किए। पश्चात समीर ने किशोरी का यौन शोषन किया। जिससे पीड़िता ने उससे दूरी बना ली थी। 18 जून को जब पीड़िता कमाल चौक से कहीं जा रह थी, तब समीर ने शाहिन की मदद से किशोरी को घेर लिया और  मारपीट कर उसका वीडिया बनाने के बाद अपहरण कर उसे कहीं ले गए और बाद में उसे छोड़ दिया था।

वीडियो वायरल हुआ था
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पीड़िता को ढूंढ़ निकाला। पीड़िता से पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म आदि धाराओं के तहत पांचपावली थाने में प्रकरण दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी फरार थे। शनिवार को गुप्त जानकारी के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने उन्हें ढूंढ़ निकाला और दोनों आरोपियों को पांचपावली पुलिस के सुपुर्द किया। रविवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत से रिमांड पर लिया है। उपायुक्त गजानन राजमाने, सहायक उपायुक्त बी.एन. नलावड़े के मार्गदर्शन में निरीक्षक सांदीपनि पवार, सहायक निरीक्षक पवन माेरे, माधुरी नेरकर, रफीक खान, अनूप तायवाड़े, रामचंद्र कारेमोरे आदि ने कार्रवाई को अंजाम दिया। 
 


 

Created On :   5 July 2021 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story