बेलारा मार्ग के तीन दुकानों में आगजनी , लाखों का नुकसान

Arson in three shops of Belara Marg, loss of lakhs
बेलारा मार्ग के तीन दुकानों में आगजनी , लाखों का नुकसान
अमरावती बेलारा मार्ग के तीन दुकानों में आगजनी , लाखों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बेलोरा से लोणी मार्ग पर रविवार की तड़के तीन दुकानों में आग लग गई। मामला उजागर होते ही कुछ समय बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखी अधिकतम सामग्री जलकर राख हो चुकी थी। जानकारी के अनूसार बेलारा मार्ग पर योगेश गडलींग की साईडेली निडस नामक छोटी दुकान है। शनिवार को रात 9 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात 4 बजे के दौरान उनके दुकान से धुआं निकलता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग की लपेटे निकलने लगी। योगेश की दुकान से सटे प्रविण मालधूरे और श्रीनाथ कोल्हेकर की दुकान को भी आग लग गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। आस पास के लागो ने आग बुझाने का प्रयास शुरू था। कुछ समय बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। लेकिन तब तक तीनो दुकान में रखी सामग्री जलकर राख हो चुकी थी। इस घटना में 3 लाख 20 हजार रूपए का नुकसान बताया गया है। आग लगने की वजह पता नही चल पाई है।

Created On :   11 July 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story