- Home
- /
- ‘छत्रपति संभाजी नगर’ होगा औरंगाबाद...
‘छत्रपति संभाजी नगर’ होगा औरंगाबाद का नया नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य कि शिंदे-फडणवीस सरकार ने औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने का फैसला लिया है। शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सरकारी अतिथि गृह सहयाद्री में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीते 29जून को तत्कालिन सरकार अल्पमत में थी। इसके बावजूद जल्दबाजी में कुछ फैसले लिए गए। इसमें काई कानूनी अड़चन न आए इस लिए हमने औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजी नगर, उस्मानाबाद का नाम धाराशिव और नई मुंबई के निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामकरण ‘लोकनेता डी. बी. पाटील’ के नाम पर करने का फैसला लिया है।
शिंदे ने कहा कि बहुमत वाली सरकार ने यह फैसला लिया है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इन फैसलों को लेकर विधानमंडल में विधेयक पारित कर उसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके पहले बीते संकट में घिरी उद्धव ठाकरे सरकार ने 29 जून को कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद का नाम बदल कर ‘संभाजी नगर’ और उस्मानाबाद का नाम ‘धाराशिव’ करने का प्रस्ताव पारित किया था। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि जिस समय ठाकरे सरकार द्वारा औरंगाबाद व उस्मानाबाद का नाम बदलने को लेकर फैसला लिया गया, वह सरकार अल्पमत में थी।
एमएमआरडीए के लिए 12 हजार करोड़ कर्ज गारंटी
मंत्रिमंडल की बैठक में एमएमआरडीए के लिए 12 हजार करोड़ के कर्ज के लिए राज्य सरकार ने गारंटी देने का फैसला लिया है। शिंदे ने कहा कि एमएमऐरडीए द्वारा शुरु परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कर्ज गारंटी का फैसला लिया गया है।
जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में कोई अड़चन नहीं है। जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार फैसले ले रही है। राज्य के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि भारी बरसात से खेती को हुए नुकसान को लेकर जल्द से जल्द पंचनामा तैयार कर रिपोर्ट भेंजे। सरकार किसानों की पूरी मदद करेगी। उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राऊत का नाम लिए बगैर कहा कि मुझे उनकी हर बात का जवाब देने की जरुरत नहीं है। हमारे पास और भी बहुत से काम हैं।
Created On :   16 July 2022 6:41 PM IST