- Home
- /
- सीए परीक्षा में चमके नागपुर जिले के...
सीए परीक्षा में चमके नागपुर जिले के आयुष और केशव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार को जारी सीए फाइनल परीक्षा के परिणामों में नागपुर जिले के नरखेड़ निवासी छात्र आयुष सुदेश खटाटे ने देश में 22वीं रैंक हासिल की है। उनकी सफलता से मित्र परिवार में खुशी की लहर है। इसी तरह शहर के केशव मोदी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने 800 में से 599 अंक प्राप्त करके देश में 34वां स्थान प्राप्त किया है। केशव ने सीए इंटर मीडियेट परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश में 27वीं रैंक हासिल की थी। केशव के पिता प्रकाश मोदी सीएफओ हैं और मां जयश्री मोदी गृहणी हैं। उनकी बहन राधिका मुंदड़ा भी सीए हैं। दोनों छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों को दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को जारी नतीजों के अनुसार नागपुर से ग्रुप-1 में परीक्षा देन वाले 1245 में से 322 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है। देश भर से कुल 12499 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है।
Created On :   16 July 2022 2:08 PM IST