पाक की नापाक हरकत के बाद: इंडिगो और एयर इंडिया ने उठाया बड़ा कदम, आज भी कई शहरों की उड़ान रद्द

- इंडिगो और एयर इंडिया ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
- हमारी टीमें सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रही है- इंडिगो
- सोमवार देर रात सांबा में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, वायु रक्षा प्रणाली ने बनाया निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिगो और एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर कई शहरों के लिए आज भी उड़ानों को रद्द कर दिया है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों विमानन कंपनियों ने ये फैसला सीमा पर एक दिन की शांति के बाद सोमवार देर पाकिस्तानी ड्रोन होने के बाद लिया है। सीमा पर पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। विमानन कंपनियों ने नए घटनाक्रमों को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है।
आपको बता दें ये छह हवाई अड्डे उन हवाई अड्डों में से हैं जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। हालांकि सीमा पर शांति के बाद उड़ानों को फिर से चालू कर दिया था। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया। सेना ने कहा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है,लोगों को घबराना नहीं है।
बीते दिन ही पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया, उसके कुछ देर बाद ही सांबा और कठुआ जिले के सीमांत क्षेत्रों में पाकिस्तान ड्रोन देखे गए। उसके कुछ समय बाद खबर आई कि फिलहाल सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है। वहां कोई ड्रोन नहीं है। इसके बाद पहले विमानन कंपनी इंडिगो . उसके बाद एयर इंडिया ने कुछ शहरों के लिए अपनी फ्लाइट्स रद्द करने का कदम उठाया है। आपको बता दें विमानन कंपनी ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़ और राजकोट और अमृतसर के लिए आज के लिए सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं।
निर्देश जारी करते हुए विमान कंपनियों ने यात्रियों को निर्देश देते हुए कहा है कि एयरपोर्ट जाने से पहले वेबसाइट या एप पर अपनी उड़ान की स्थिति चेक कर लें। हमारी टीमें सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं और आपको आगे के अपडेट के बारे में तुरंत सूचित करेंगी।
Created On :   13 May 2025 7:41 AM IST