PM Modi Address To Nation: भविष्य में पाकिस्तान से बात केवल आतंकवाद और POK पर ही होगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

भविष्य में पाकिस्तान से बात केवल आतंकवाद और POK पर ही होगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान
  • पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश को किया संबोधित
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ की
  • ऑपरेशन सिंदूर भविष्य में भी आतंकवाद के खिलाफ नीति होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सीजफायर के दो बाद पीएम मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर बात की। उन्होंने कहा कि जिन दहशतगर्दों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मार गिराया है।

पीएम मोदी के भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर देश के नाम संबोधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को बहुत स्पष्टता और दृढ़ता के साथ पूरी दुनिया के सामने रखा है। उनका यह संबोधन न केवल भारत की भावना की अभिव्यक्ति है, बल्कि यह हमारे देश की सैन्य, कूटनीतिक और नैतिक शक्ति का भी परिचय है। प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में अगर पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद और POK पर ही होगी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं के शौर्य और साहस की भी खुलकर प्रशंसा की है। पूरे देश को भारतीय सेनाओं पर गर्व है। मैं प्रधानमंत्री को उनके मजबूत नेतृत्व के लिए धन्यवाद देता हूं।"

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ नीति

वहीं, केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे सशस्त्र बलों की वीरता और साहस की बहुत प्रशंसा की है... पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट रहा और सभी ने सशस्त्र बलों का समर्थन किया... प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते... प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर भविष्य में भी आतंकवाद के खिलाफ नीति होगी।"

भारत का कोई दुश्मन बख्शा नहीं जाएगा - गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "राष्ट्र हमारे सशस्त्र बलों की अद्वितीय वीरता को सलाम करता है - जो हमारे दुश्मनों के विध्वंसक और भारत की ढाल हैं। हम अपनी रक्षा की पहली पंक्ति, BSF के साहसी कर्मियों को भी सलाम करते हैं। हमारे बलों की बहादुरी हमारे गौरवशाली इतिहास में हमेशा के लिए अंकित रहेगी। मैं हमारे निर्दोष भाइयों की दिवंगत आत्माओं को न्याय दिलाने में उनके अनुकरणीय नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। बार-बार, प्रधानमंत्री मोदी ने साबित किया है कि भारत का कोई भी दुश्मन बख्शा नहीं जा सकता।"

Created On :   13 May 2025 3:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story