PM Modi Address To Nation: 'निर्णायक, निडर और निष्ठावान भारत...', पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर बोली दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता

- ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित
- दिल्ली सीएम रेखा शर्मा ने की पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ
- 10 मई को दोनों देशों के बीच हुआ था सीजफायर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सीजफायर के दो बाद पीएम मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर बात की। उन्होंने कहा कि जिन दहशतगर्दों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मार गिराया है।
पीएम मोदी के संबोधन पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'निर्णायक, निडर और निष्ठावान भारत...। आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के प्रति भारत की दृढ़ और स्पष्ट नीति को पूरी दुनिया के सामने मजबूती से रखा है। यह संबोधन महज एक बयान नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावनाओं और आत्मविश्वास की प्रतिध्वनि है। प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि अब पाकिस्तान से कोई भी बातचीत तभी होगी जब विषय आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) पर होगा। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए न सिर्फ निर्णायक कदम उठाया है, बल्कि संघर्ष की रेखा को भी नए सिरे से परिभाषित किया है - अब अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो हम उसका अपने तरीके से, अपने शब्दों में जवाब देंगे...'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं पीएम को उनके दृढ़, दूरदर्शी और राष्ट्रहित में समर्पित नेतृत्व के लिए हार्दिक धन्यवाद और अभिनंदन करती हूं। आज देश उनके मजबूत नेतृत्व में और ज्यादा सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर महसूस कर रहा है।'
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के सभी सैनिकों के पराक्रम को नमन किया और कहा कि भारत की सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना है। जो पराक्रम भारत की सेना ने करके दिखाया है, उन्होंने उसका भी उल्लेख किया है। उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि टेरर और ट्रेड नहीं चलेगा, खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकता। पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है।"
Created On :   13 May 2025 1:00 AM IST