India-Pakistan ceasefire: सीजफायर के बाद भी नहीं बंद हो रहीं पाक की नापाक करतूतें, पंजाब में दो जगह दिखे ड्रोन, भारतीय सेना ने मार गिराए

- भारत-पाक के बीच 10 मई को हुआ सीजफायर
- लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
- पंजाब के दो शहरों में दिखे ड्रोन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर करीब 86 घंटे चले संघर्ष के बाद 10 मई को सीजफायर हुआ। लेकिन, आतंकवाद का समर्थक पड़ोसी मुल्क अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीजफायर के लगातार तीसरे दिन भारत के सीमाई राज्य पंजाब में ड्रोन की एक्टिविटी देखी गई। पठानकोट में बीती रात 8.50 बजे कुछ ड्रोन देखे गए। यह ड्रोन पठानकोट से जालंधर की तरफ बढ़ रहे थे। होशियारपुर जिले के उच्ची बस्सी इलाके में इन ड्रोन पर फायरिंग कर इन्हें नीचे गिरा दिया गया।
राज्य के दसूहा और मुकेरियां में 5 से 7 धमाके की आवाज सुने जाने के बाद ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके अलावा भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने जालंधर के मंड में एक ड्रोन मार गिराया। प्रशासन ने सुरानस्सी में ब्लैकआउट कराया। यहां भी धमाके सुनाई दिए। वहीं अमृतसर में भी ब्लैकआउट रहा। यहां दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को भी लैंड नहीं होने दिया और दिल्ली लौटा दिया गया।
इन इलाकों में आज नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया। वहीं, फाजिल्का प्रशासन की तरफ से अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश है। अमृतसर डीसी ने सोमवार रात ट्वीट कर कहा, आपको सायरन सुनाई देगा। हम अलर्ट पर हैं और ब्लैकआउट शुरू कर रहे हैं। कृपया अपनी लाइटें बंद कर दें और अपनी खिड़कियों से दूर चले जाएं। शांत रहें, जब बिजली आपूर्ति बहाल करने की तैयारी होगी तो हम आपको सूचित करेंगे। बिल्कुल भी घबराएं नहीं। यह अत्यधिक सावधानी के तौर पर है।
Created On :   13 May 2025 4:27 AM IST