India-Pakistan ceasefire: सीजफायर के बाद भी जम्मू के सांबा में दिखे ड्रोन, एयर डिफेंस ने मार गिराया, पंजाब के होशियारपुर में सुनाई दिए धमाके

- 4 दिन के संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर
- इस बीच जम्मू के सांबा में दिखी ड्रोन एक्टिविटी
- बाड़मेर जिले के जालीपा में भी आसमान में ड्रोन उड़ते नजर आए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 86 घंटे सीमा पर चली तनातनी के बाद 10 मई शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई। इसके बाद 12 मई सोमवार को दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच सोमवार शाम 5 बजे बात हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स में सेना के हवाले से बताया गया कि DGMO की बातचीत में भारत और पाकिस्तान दोनों ने इस बात पर प्रतिबद्धता जताई कि दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी। इसके साथ ही दोनों देशों में इस बात को लेकर भी सहमति बनी कि बॉर्डर और फॉरवर्ड इलाकों से सैनिकों की संख्या कम की जाएगी।
इस बीच, सोमवार की रात करीब 9 से 10 के बीच जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन दिखाई दिए। जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। इसके अलावा पंजाब के होशियारपुर में भी धमाके सुनाई दिए, जिसके बाद वहां ब्लैकआउट कर दिया गया। होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा, "हम कुछ समय के लिए दसूया और मुकेरियां के इलाकों में एहतियातन आंशिक ब्लैकआउट घोषित कर रहे हैं... मैं होशियारपुर के निवासियों से अपील करती हूं कि वे अपनी ओर से स्वैच्छिक ब्लैकआउट करें और अपने घरों के अंदर ही रहें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।" इसके साथ ही पंजाब के जालंधर में भी ड्रोन दिखाई दिए।
पाकिस्तान से सटे भारत के एक और राज्य राजस्थान में भी ड्रोन एक्टिविटी नजर आई। यहां के बाड़मेर जिले के जालीपा में भी आसमान में ड्रोन उड़ते नजर आए। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा और पिलानी में भी आसमान में संदिग्ध वस्तु दिखाई देने की सूचना है। ऐसे में कलेक्टर के आदेश पर ऐहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है।
Created On :   12 May 2025 11:40 PM IST