PM Modi Address To Nation: यह आतंक के खिलाफ 'न्यू इंडिया' की नीति का ऐलान, पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

यह आतंक के खिलाफ न्यू इंडिया की नीति का ऐलान, पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
  • सीजफायर के 51 घंटे बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया
  • ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर की बात
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम के नेतृत्व की बात की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सीजफायर के दो बाद पीएम मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर बात की। उन्होंने कहा कि जिन दहशतगर्दों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मार गिराया है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 100 से ज्यादा आतंकवादी मार गिराए हैं।

पीएम मोदी के संबोधन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पीएम का संबोधन आतंकवाद के खिलाफ नए भारत की नीति का स्पष्ट घोषणा है। सीएम योगी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का संबोधन आतंक के खिलाफ नए भारत की नीति का स्पष्ट ऐलान है। ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों की रक्षा का संकल्प है। जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है। भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा। सेना को नमन और पीएम मोदी का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन। हम भारतवासियों के लिए राष्ट्र से सर्वोपरि रहेगा। जिय हिंद...'

अपने संबोधन में क्या बोले थे पीएम मोदी?

देश के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्त्र बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारत वासी की ओर से सलाम करता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी उसने देश, दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिवार, उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डाला यह आतंक का बहुत विभत्स चेहरा था, क्रूरता थी। यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश, हर राजनीतिक दल, एक स्वर में आतंक के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी है। आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं।" ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है, राष्ट्र प्रथम की भावना से भरा होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं..."

Created On :   12 May 2025 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story