इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में सिमरन का तीसरी बार नाम दर्ज

bicycle journey from Nagpur to Nepal for women empowerment
इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में सिमरन का तीसरी बार नाम दर्ज
इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में सिमरन का तीसरी बार नाम दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कुछ अलग कर जीत का मुकाम पाना हर इंसान के मन में होता है, पर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिनके लिए समाज में बदलाव लाना ही उनकी जीत है। ऐसी ही सोच के साथ समाज कल्याण के लिए किया गया कोई कार्य उदाहरण बन जाता है। नारी शक्ति को बढ़ावा तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को लेकर शहर की सिमरन मेश्राम ने अपनी टीम "अपार’ के साथ जनजागृति करते हुए साइकिल यात्रा आरंभ की। यह यात्रा नागपुर से नेपाल (लुम्बिनी) 1357 किमी की रही, जिसे 12 दिन में पूरा कर इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड्स में अपना दर्ज कराया है। 14 मई को  इंडिया बुक रिकार्ड्स द्वारा प्रमाणपत्र भेंट किया गया है।

गांधीबाग उद्यान से शुरू की साइकिल यात्रा
यात्रा की शुरुआत गांधीबाग उद्यान नागपुर से की गई, जहां उप महापौर दीपराज पार्डीकर ने टीम को हरी झंडी दिखाई। यात्रा के दौरान रास्ते में अनेक लोगों के साथ ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ विषय पर चर्चा की गई। सभी ने टीम की हौसला अफजाई की और बधाई देते हुए विदा किया। पहले दिन टीम ने लगभग 130 किमी की यात्रा पूरी कर छिंदवाड़ा में विश्राम किया इसी तरह आगे बढ़ते हुए नरसिंहपुर, देवरी, बांदा, छतरपुर, कानपुर, लखनऊ, बस्ती होते हुए नेपाल स्थिल लुम्बिनी में यात्रा का समापन किया। साइकिल यात्रा में  टीम "अपार’ के सदस्य ऐश्वर्या मेश्राम, अपूर्व नायक, रजत वानखेड़े, सुरेश लंगे, छतरूग्न पटले, मंथन पटले, रूपाली जैसवाल, डिंपल दुम्बे तथा देव वर्मा रहे। बता दें कि इससे पहले सिमरन मेश्राम के नाम लांगेस्ट वलकैथॉन (300 किमी) फॉर ट्री प्लांटेशन का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

Created On :   18 May 2018 11:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story