बाइक सवार चाचा-भतीजे को बस ने रौंदा, चाचा की मौत

Bike rider uncle-nephew run over by bus, uncle dies
बाइक सवार चाचा-भतीजे को बस ने रौंदा, चाचा की मौत
छिंदवाड़ा बाइक सवार चाचा-भतीजे को बस ने रौंदा, चाचा की मौत

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम सुरलाखापा में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया। बुधवार दोपहर हुए हादसे में गंभीर रुप से घायल चाचा-भतीजे को अमरवाड़ा अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। रास्ते में चाचा ने दम तोड़ दिया। भतीजे को जिला अस्पताल मेें भर्ती किया गया है।

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सुरलाखापा निवासी ३० वर्षीय जयकुमार पिता हरीपलाल धुर्वे बुधवार दोपहर लगभग एक बजे भतीजे समीर धुर्वे के साथ बाइक से बस स्टैंड के लिए निकला था। रास्ते में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों को गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने घायलों को अमरवाड़ा अस्पताल लाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने जयकुमार को मृत घोषित कर दिया। समीर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

कार और बाइक की टक्कर-
हर्रई के दुल्हादेव घाटी पर बुधवार दोपहर को कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवारों को चोट आई है। टक्कर के बाद अनियंत्रित कार सडक़ किनारे खंती में जा गिरी।

Created On :   13 April 2023 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story