- Home
- /
- बेसखेड़ा-परसोड़ा मार्ग पर बना पुल...
बेसखेड़ा-परसोड़ा मार्ग पर बना पुल भारी वर्षा के कारण टूटा

डिजिटल डेस्क, चांदुर बाजार(अमरावती)। चांदुर बाजार तहसील के बेसखेड़ा से परसोड़ा गांव को जोड़नेवाले रास्ते पर बनाया पुल लगातार शुरू रहनेवाली मूसलाधार बारिश के कारण टूट गया है। इसी बीच इस मार्ग पर नियमित शुरू रहनेवाली यातायात आधी-अधूरे पुलिया के कारण कुछ दिनों से ठप हुई है। जिले समेत तहसील में पिछले सप्ताह लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। बारिश के कारण नुकसान की घटनाएं भी होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। ऐसे ही एक घटना में मूसलाधार बारिश के कारण बेसखेड़ा से परसोड़ा यातायात के रास्ते के नाले पर बनाए गए पुल का कॉलम टूटने से पुल आधा टूट गया है। इस आधे-अधूरे पुलिया के कारण इस मार्ग की यातायात पूरी तरह से ठप हुई है। जिससे खेती के काम पूरा करने किसानों का मजबूरन नाले के पानी से खेती साधनों की यातायात करनी पड़ती है। इसलिए टूटे हुए पुल का काम पूरा करने के लिए गांववासियों ने सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा है।
बारिश थमते ही शुरू होगा काम
सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग को टूटे हुए पुल का काम पूर्ण करने के लिए ज्ञापन दिया गया है। बारिश थमते ही पुलिया का काम पूर्ण करने का आश्वासन सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने दिया है। - सुमित निंभोरकर, भाजपा, तहसील उपाध्यक्ष, चांदुर बाजार
Created On :   29 July 2022 1:03 PM IST