12 वीं व10 वीं की परीक्षा के दौरान चलाया जाएगा नकलमुक्त अभियान

Cheating free campaign will be run during 12th and 10th exams
12 वीं व10 वीं की परीक्षा के दौरान चलाया जाएगा नकलमुक्त अभियान
वर्धा 12 वीं व10 वीं की परीक्षा के दौरान चलाया जाएगा नकलमुक्त अभियान

डिजिटल डेस्क, वर्धा।  12वीं व दसवीं की परीक्षा विद्यार्थियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ है। नकल कर के परीक्षा उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। इसके कारण इस परीक्षा को नकलमुक्त तरीके से अमल में लाने जिला प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने कलेक्ट्रेट के सभागृह में आयोजित पत्रकार परिषद में दी। जिलाधिकारी कर्डिले ने बताया कि, 21 फरवरी से 21 मार्च दरम्यान 12 वीं की परीक्षा ली जाएगी। कुल 55 केंद्रों पर 16 हजार 452 परीक्षार्थी यह परीक्षा देंगे। 74 केंद्रों पर 15 हजार 924 छात्रों की दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च दरम्यान ली जाएगी।  यह परीक्षा छात्रों के जीवन को दिशा देनेवाली हैं। लेकिन इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए दक्षता समिति के अध्यक्ष के नाते आज ही बैठक का आयोजन किया गया था। दरम्यान जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस विभाग,  शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) व (प्राथमिक) की बैठक आयोजित की गयी। परीक्षा में गैर प्रकार रोकने के लिए उड़नदस्ते, बैठा पथक, राजस्व विभाग, पुलिस व जिला परिषद प्रशासन की ओर से अलग –अलग दस्ते तैयार कर नकलमुक्त परीक्षा अभियान सफल बनाने का आह्वान सभी शिक्षकों से किया गया है।  इस समय शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) सचिन जगताप, जिला सूचना अधिकारी मंगेश वरकड समेत अन्य उपस्थित थे।
 

Created On :   11 Feb 2023 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story